Sunday, February 28, 2010

गजब है दून की होली


भारत मे होली का जसन मनाया जा रहा है । लेकिन उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून की होली का कुछ और ही मजा है। यहाँ महिलाये होलिका दहन से पहले दिन भर पूजा करती है। उसके बाद शाम को होलिका दहन होता है। मै जा रहा था तो देखा की महिलाये विधि -विधान के साथ पूजा कर रही है। सोचा की ये क्या हो रहा है । होलिका दहन सा पहले पूजा । लोगों ने बताया की पूरे दिन पूजा -पाठ होता है। बड़े-बड़े पांडाल सजाये गए है । मालूम पड़ता है की शादी -विवाह का माहोल है। मै कुछ तस्वीरे दे रहा हूँ । जिसे आप देख सकते है। होली है भाई होली है । रंग विरंगी होली है ।

गजब है देहरादून की होली