
उत्तराखंड राज्य से तरुण विजय भाजपा के टिकेट से निर्विरोध राज्य सभा के सदस्य चुन लिए गए है। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में उन्होंने कहा की उत्तराखंड प्रदेश को एक आदर्श राज्य बनायेगे । उन्होंने कहा की सबसे पहले
मै इस राज्य के लिए एक पत्रकार
हूँ, उसके बाद मै
सांसद हूँ। तरून
जी ने कहा की हम नितिन गडकरी की सभी योजनाओ को लागू करने का प्रयास करेगे । प्रदेश भाजपा के मुखिया बिशन सिंह चुफाल ने कहा की अभी तक राज्य सभा में प्रदेश की तरफ से बीजेपी को जो कमी खल रही थी वो अब दूर हो
जायेगी । भगदा जी के साथ तरून जी अच्छा कार्य करेंगे । तरून अब
पौढ़ हो गए
है। पार्टी कार्यकर्ताओ में काफी उत्त्साह था । सभी कार्यकर्ता तरून जी से मिलने के लिए बेताब थे । तरून ने बीजेपी
की पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की भी जानकारी दी । उन्होंने केंद्र सरकार को खूब कोसा । कहा की यूपीए सरकार का एक साल का कार्य
कल पूरीतरह से बिफल रहा है ।