Tuesday, March 9, 2010

कुम्भ विशेष जय-जय गंगे ----------- कुम्भ में संक्रचार्यो का मचा है महाकुम्भ

कुम्भ में संक्रचार्यो का महाकुम्भ

रास्ट्र रछा सम्मेलन हुआ शुरू

आज से पवित्र नगरी हरिद्वार में रास्ट्र रछा सम्मेलन शुरू हो गया है । दो दिवशीय यह सम्मेलन बड़ा ही महत्वपूर्ण है। प्रदेश के मुखिया रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की देश की शुरक्षा बहुत बड़ा मुद्दा है । उन्होंने कहा की हम सब का कर्तव्य बनता है की हम देश की सुरक्षा में आगे रहे । श्री पोखरियाल ने कहा की देश की शुरक्षा में देवभूमि के लोग पीछे नहीं रहेंगे । निशंक ने कहा की गंगा के इस पावन तट से पूरे विश्व को शांति का सन्देश जाये येसी हमारी कामना है । फिंश के अध्यछ इन्द्रेश कुमार ने तो इतना कह डाला की जिसको भारत अच्छा न लगे ओ भारत छोड़ के जा सकता है । लेकिन भारत में रहकर खड्यंत्र न रचे । देश की शांति भंग न करे । इसी मौके पर उपस्थित जाने माने वैज्ञानिक अनिल काकोदकर ने कहा की किसी भी तरह की धमकियों से न घबराते हुये भारत को मुकाबला करना होगा । इस मौके पर आर यस यस सर संघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहे । क्या रास्ट्र की शुरक्षा के लिए अब लोगों को बताना होगा । क्या सम्मेलन की जरूरत आन पड़ी है ।