Monday, October 4, 2010

नितिन गडकरी से सीएम को सुधारने के लिए बट रहें है पम्पलेट



देहरादून। चुनाव नजदीक आता है तो क्या क्या हो सकता है इसका आकलन नही किया जा सकता । यही हो रहा है उत्तराखण्ड में । दिनांक 4 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह जब मैंने समाचार पत्र को उठाया तो एक नये वस्तु से संपर्क हुआ । जो पम्पलेट था। लेकिन साधारण पम्पलेट नही । अस पम्पलेट में उत्तराखण्ड के सीएम के खिलाफ चिजे लिखी गई है। इस पम्पलेट में नितिन गडकरी से सीएम को सुधारने के की अपील कि गई है। इस पम्पलेट में न तो कहा से छपा है और किसने छपवाया है इसका जिक्र नही है । इस पम्पलेट में जो छपा है वह इस प्र्रकार है -
जनता त्रस्त , भ्रष्ट अधिकारी मस्त
आदरणीय,
श्री नितिन गडकरी जी, राष्ट्ीय अध्यक्ष भाजपा
‘आप कार्यकर्ताओं की सुनो , वह आपकी सुनेगा ’
उत्तराखण्ड सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज को अनसुना कर रही है , सामने है मिशन 2012 हमारे मुख्यमंत्री जी स्वच्छ प्रशासन देने में नाकाम साबित हो रहे है । जनता प्राकृतिक आपद|ओं से त्रस्त है भ्रष्टाचार चरम सीमा में है |आये दिन समाचारों में , अखबारों में आ रहा है। सुभाष कुमार को गलत ठंग से मुख्य सचिव बनाया इससे वरिष्ठ अजय जोशी व भट्ट को ईमानदार होने के नाते मुख्मंत्री जी ने जिस तरह सुभाष कुमार के कहने पर मुख्य सचिव पद से वंचित किया है। यही भ्रष्ट अधिकारी सुभाष कुमार सरकार व संगठन की 2012 मिशन में किरकिरी करा कर छोडेगा मुख्मंत्री जी को आगाह करे इस एड्स की बिमारी से दूर रहे , नही तो यह सबका बेडा गर्क करेगा। आम कार्यकर्ता तो यही कहं रहा हैं
‘ गडकरी जी का लाडला बिगड गया है
दलाल अधिकारियों के चंगुल में फंस गया ’
कृपया कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करते हुए मुख्यमंत्री जी को सचेत करेंगें।
भवदीय
पार्टी के शुभचिन्तक
कार्यकर्ता

No comments: