Wednesday, October 20, 2010

पुश्ता निर्माण न होन से लोग झेल रहे परेशानी

सन्तोष पाण्डेय
देहरादून। पिछले दिनों प्रदेश मे आए प्राकृतिक आपदा से पूरा प्रदेश अभी उबर नही पाया है। प्रदेश के सभी जिलों में दैवी आपदा की मार पड़ी है। हंला कि सरकार ने सकारात्मक कदम उठाया है। जिससे कई जिलों में हालात सुधरे है। लेकिन प्रदेश कि अस्थाई राजधानी देहरादून में हालात कुछ और ही है। हम बात कर रहे है देहराखास टी.एच.टी.सी कालोनी , यमुना विहार, पटेलनगर में टूटे नाले के पुश्तों के निमार्ण अभी तक नहीं हुआ । जिसमें यमुना विहार , टी.एच.टी.सी कालोनी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम आपको बताते चले कि यहा जो रास्ते 18 फुट चैडे थे वह अब मात्र 3 फीट रह गया है। इन्ही सारी समस्याओं के निदान के लिय सपा युवजन के महामंत्री राजेश रावत ने क्षेत्र के विधायक और पार्षद से बात की ।

लेकिन उनका कहना है कि इस पर कोई साकारात्मक कार्यवाई नही हो रही है। जिससे लोग परेशान है। और खतरे का बादल मड़रा रहा है। राजेश रावत की माने तो कोई अधिकारी इस खेत्र का दौरा भी नही किया है। श्री रावत ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने शासन और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस पर कार्यवाई नही हुई तो सपा युवजन आन्दोलन करेगी ।

No comments: